Pages

Tuesday, 2 June 2015

Modi Government to open 1,000 Jan Aushadi stores for cheaper medicines ( Hindi and English)

#TrustBJP #BJPSamvad 13


केंद्र सरकार अब गरीबों की मेडिकल स्टोर खोलने में भी मदद करेगी।

अगर आप के पास दो लाख रुपए हैं तो सरकार आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए बाकी की आर्थिक मदद करेगी।

सरकार देशभर में जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देना चाहती है। इसके लिए देशभर में ज्यादा से ज्यादा जेनरिक दवाओं का मेडिकल स्टोर खोलने की सरकार ने नयी योजना शुरु की है।

सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिए अगले तीन साल में इन मेडिकल स्टोर्स की संख्या को तीन हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

इन दुकानो में दवाइया ६०-७० % कम  दर दर पर उपलब्ध होंगी। 

अब तक १०० दुकाने खुली थी पर २०१६-१७ तक ३००० और दुकाने खोलेंगी  मोदी सरकार .





Modi Government to open 1000 Jan Aushadhi stores on single day to provide medicines for poor at 60-70% cheaper rates.

Till now only 100 such stores have opened but Modi Government will open 3000 such stores in 2 years.

Help to poor: Only investment of 2 lakhs is needed to  open the store.  Rest to be provided by the government. 



Important links and numbers for information 

http://janaushadhi.gov.in/about_jan_aushadhi.html

To Open a Jan Aushadhi shop, pl read http://janaushadhi.gov.in/data/GuidlinesJAS.pdf

http://janaushadhi.gov.in/faq.html

National Toll Free help line 1800-180-8080





No comments:

Post a Comment