#TrustBJP #BJPSamvad 14
लापता बच्चों को ढूंढेगा मोदी सरकार का खोया-पाया पोर्टल
( http://khoyapaya.gov.in/mpp/home )
लापता बच्चों की खोज के लिए सरकार तकनीक का पूरा सहारा लेगी। अब हजारों लोग मिलकर लापता बच्चा ढूंढेंगे और कोई ऐसा भी हो सकता है जो बच्चे का पता बता दे।
इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक गुमशुदा या कहीं मिले बच्चे अथवा वयस्क की सूचना अपलोड कर सकता है।
गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए यह पोर्टल सशक्त मंच साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल गरीबों की मदद के लिए हो और यह पोर्टल विशेषषतौर पर गरीबों के गुमशुदा बच्चों को ढूंढने का जरिया बनेगा।
पोर्टल पर दी गयी जानकारी पुलिस अवं और राज्य के अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा।
गरीब का बच्चा अगर गुम हो जाता है, तो जल्दी नहीं मिलता। गरीब व्यक्ति कुछ दिन तक अपना बच्चा ढूंढता है और फिर संसाधनों की कमी के चलते चुपचाप बैठ जाता है। यह पोर्टल ऐसे ही साधन हीन लोगों की मदद करेगा। लापता बच्चे की सूचना आदान प्रदान करने वाला 'खोया--पाया' एप मुफ्त में मोबाइल पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इंटरनेट न जानने वाले अपने ग्राम सभा, गैर सरकारी संगठन, या स्थानीय अधिकारियों की मदद हासिल कर सकते हैं।
भारत में ऐसा पोर्टल पहली बार शुरू हो रहा है। वैसे विदेश में ऐसे पोटर्ल हैं और करीब 25 फीसद गुमशुदा बच्चे पुलिस में मामला दर्ज होने से पहले ही पोटर्ल में दी गई सूचना से मिल जाते हैं।
ENGLISH
Modi Government will now also use IT to locate missing children.This is a platform for citizens to report children sighted as abandoned, lost or with suspicious person.
Modi wants digital technique to be useful to help the poor to trace their children as the poor with no resources soon give up on finding their children. The khoya-paya app can be downloaded on a mobile too.
The information will be shared in real time with police and state authorities, who are mandated to register the complaint and investigate the case
Even if people do not know how to use the Internet or have access, they can enlist the help of the village council members, an NGO, or local officials to register their case,"
Besides enabling those who spot a missing child in suspicious circumstances to upload data along with photo, the portal will allow parents to upload information about their missing children in real time.
The portal is developed by Women and Child Development Ministry in partnership with Information Technology and Communications.
Please Share on WhatsApp/Facebook/Twitter/Mail
No comments:
Post a Comment