Pages

Saturday, 30 June 2012

अब ब्लॉक स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग- Madhya Pradesh

अब ब्लॉक स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग
‘‘स्वान’’ का हुआ विस्तार

मध्य प्रदेश में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के विस्तार से अब विकास खण्ड स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग हो सकेगी। इसके जरिये अब मुख्यमंत्री, मंत्री, कलेक्टर, कमिश्नर विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकेंगे। अभी यह सुविधा जिला स्तर तक सीमित है। कुछ विकासखण्ड में यह कार्य होने भी लगा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले इसी माध्यम से खण्डवा जिले में जनपद पंचायत स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर इसका शुभारंभ किया था।
कोषालयों तथा उप-कोषालयों को अब ‘‘स्वान’’ से जोड़ दिया गया है। पहले ये वी-सेट से जुड़े थे। इसकी गति कम थी और खर्च ज्यादा होता था। ‘‘स्वान ’’ से जुड़कर इसकी गति बढ़ी है और खर्च कम हुआ है। इसके अलावा, वाणिज्यिक कर और परिवहन विभाग भी इस नेटवर्क से जुड़ गये हैं। योजना यह है कि सभी विभागों में यह कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाये। इससे डाटा कम्युनिकेशन आसान और सस्ता हो जाएगा, क्योंकि हर विभाग को यह अलग से नहीं लेना पड़ेगा।






Contributed by:
इंजिनियर सत्येन्द्र जैन
   प्रदेश सह संयोजक
   संवाद प्रकोष्ठ
   भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश
  ईमेल :jainsatya55@gmail.com - 

 
 
   Gajendra Surana
   Volunteer at संवाद(Communication)
   प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश
Email: gajendra63@gmail.com 
  

No comments:

Post a Comment