Pages

Thursday, 7 May 2015

Mission Indradhanush- A Modi Govt initiative to make India Healthier ( Hindi & English)


 #BJPSamvad (8)  #TrustBJP
मोदी सरकार विश्व का सबसे बड़ा टिका कार्यक्रम चला रही है।  आइये मिलकर भारत के बच्चों को तंदुरुस्त बनाने की मोहीम को  सफल बनाएं 







Mission Indradhanush was launched by Union Health Minister J.P Nadda on December 25, 2014. It aims to immunize all children against seven vaccine preventable diseases namely diphtheria, whooping cough, tetanus, polio, tuberculosis, measles and hepatitis B by 2020

25 दिसंबर, 2014 को  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा जी ने ने सभी बच्चों को ७ टीका निवारणीय रोगों से छुटकारा देने के लिए मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया , जिसके अंतर्गत   २०२० तक डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस जैसी   निवारण मिले।  






aims to protect all children in the country from 7 vaccine preventable diseases.

मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत , 7 टीका निवारणीय रोगों से देश के सभी बच्चों को बचाने के लिए प्रयास किया जायेगा ।




More than 20.8 lakh children immunised in 1st round of . Hopeful of crossing this mark in the 2nd round. ( 7/5/15)

मिशन इन्द्रधनुष के पहले दौर में 20.8 लाख बच्चों को टिका दिया गया । दूसरे दौर में इस निशान को पार करने की उम्मीद है। (7/5/15)

We have identified 201 high focus districts in the country in the first phase which have nearly 50% of all unvaccinated or partially vaccinated children.

प्रथम चरण में २०१ जिलों का चयन किया गया  है जिनमे ५० % बिन ठीके वाले या आंशिक रूप से टीका लगाने वाले  बच्चे रहते हैं।  




Between 2009-2013 immunization coverage has increased from 61% to 65%, indicating only 1% increase in coverage every year. To accelerate the process of immunization by covering 5% and more children every year, the Mission Mode has been adopted to achieve target of full coverage by 2020

२००९ से २०१३ दरमियान केवल ४% विस्तार हुआ था यानि के केवल १% प्रति वर्ष ! मोदी सरकार हर साल  ५ % टीकाकरण में वृद्धि लाकर , २०२० तक देशके सारे बच्चों को टिका लगाकर टीका निवारणीय रोगों से छुटकारा दिलाएगी।  

More than 2.5 lakh pregnant women immunized in 1st round of immunization drive (7-15 April).

2.5 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओंको प्रथम चरण में टिकाकृत किया गया है




The Ministry will be technically supported by WHOUNICEFRotary International and other donor partners



SPREAD WORD ON SOCIAL MEDIA ON THIS WONDERFUL WORK 
इस सुन्दर और महान कार्य का  सोशल मीडिया पर प्रचार करें 


No comments:

Post a Comment