#BJPSamvad (5) #TrustBJP
Please share this on social media , including Whatsapp, FB, Twitter etc
हरियाणा में किसानों के लिए फसल हानि के लिए रुपये 1092 करोड़, सहित 2,000 करोड़ रुपये की राहत
33% फसलों क्षतिग्रस्त हुई हो रहे उन किसानों को भी मिलेगा मुआवजा। कांग्रेस कल में ५०% पर मिलता था मुआवज़ा .
मुआवजा राशि में 50% की वृद्धि हुई
रुपये 28 करोड़ 1 मई 2015 को जारी हुए
हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाला खट्टर ने कहा कि निर्दयी कांग्रेस सरकार ने 2011-12 में किसानों के बीच सिर्फ 18 करोड़ रुपये जारी किया।, 2012-13 में 47 करोड़ रुपये और 2013-14 में 95 रुपये करोड़। हमारे (भाजपा) सत्ता में आने के बाद 2014-15 में रुपये 243 करोड़ किसानों को दिया गया था।
राज्य सरकार को गन्ना किसानो की और मिल मालिकों को ५०० करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं
2015-16 में 10,000 करोड़ रुपये, अल्पकालिक ऋण के रूप में उपलब्ध हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment